बसपा ने सोनौली को दिया हाथी का महावत, मिली नगर की जिम्मेदारी, पूर्व सदस्य जिला पंचायत दीपक बाबा बने बसपा के चेयरमैन प्रत्याशी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बसपा ने सोनौली को दिया हाथी का महावत, मिली नगर की जिम्मेदारी, पूर्व सदस्य जिला पंचायत दीपक बाबा बने बसपा के चेयरमैन प्रत्याशी



राहुल गुप्ता/असलम खान की संयुक्त रिपोर्ट
लखनऊ/सोनौली महराजगंज।

बहुप्रतीक्षित चेयरमैन प्रत्याशी की भूमिका पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली  (adarsh nagar panchayat sonauli) से बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना पत्ता खोल दिया है, बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी से आशीर्वाद प्राप्त कर वापसी आदर्श नगर पंचायत सोनौली पहुचे चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा  (Deepak baba) ने चुनावी रण में अपनी ताकत झोंक दिया है।

बसपा सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी से उनके लखनऊ आवास पर बसपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ आदर्श नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा का बैठक उपस्थित रहे, सौहार्दपूर्ण वातारण में बैठक सम्पन्न हुआ, बैठक में मुख्य रूप से मुख्य मंडल कोर्डिनेटर (गोरखपुर व आजमगढ़) मा. इंदल राम साहेब, मंडल जोन इंचार्ज कमलेश प्रसाद गौतम, महराजगंज युवा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार राव की उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.