चन्चाई माता मंदिर स्थापना दिवस का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चन्चाई माता मंदिर स्थापना दिवस का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थापित माता चन्चाई देवी के वार्षिकोत्सव के मौके पर नगर में बैण्ड बाजो के साथ निकला सबसे बड़ा कारवा, इस कारवा में बच्चों द्वारा माता के रूपों की स्मृति प्रदर्शित किया गया, वही शिव व उनके गण बने बच्चों ने नगर के लोगो का मन मोह लिया।

वार्षिकोत्सव जुलूस चन्चाई माता के मंदिर से पद यात्रा करते हुवे बुद्ध चौक से भारत नेपाल बॉर्डर तक आया एवं यहां से वापसी माता चन्चाई मंदिर में समापन हुआ। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता ने प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम से कहा कि माता के सेवा का जो अवसर मिला है वह सदा मुझे मिलता रहे, वही एक सवाल के जवाब में चेयरमैन प्रत्याशी ने कहा कि माता का आशीर्वाद व जनता का प्यार मिला तो वह हर वर्ष इससे बेहतर कार्य करेंगे व लोगो के बीच इसी तरह सेवा में सदा लगे रहेंगे।

जुलूस में पैदल शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए नगर के समाजसेवियों ने जगह जगह स्टॉल लगा कर पानी, फलफूल, मीठा भक्तों में वितरण करते नजर आए। वही शाम को चन्चाई माता मंदिर परिषर में विशाल भंडारे का आयोजन चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

भंडारे की शोभा बढ़ाने भाजपा मंडल अध्यक्ष विशुनदेव चौरसिया, मण्डल उपाध्यक्ष बच्चू लाल चौरसिया, नगर संरक्षक हरिश्चंद्र जायसवाल, मण्डल मंत्री राजकुमार भारती, नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्णा जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, नगर मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया सहित तमाम बीजेपी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रही।

-:इनके द्वारा लगाया गया स्टॉल:-

चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता, पुराने कस्टम गेट के पास
चेयरमैन प्रत्याशी संजीव जायसवाल, रोडवेज सरकारी बस अड्डे के सामने
चेयरमैन प्रत्याशी अखिलेश मणि त्रिपाठी, रामजानकी मन्दिर गेट
चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा, गांधी नगर मेन रोड

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.