राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्काउट गाइड रोवर रेंजर के बारे में दी जानकारी, सी.ओ. स्काउट
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:-18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी दिनांक 4 से 10 जनवरी, 2023 तक रोहट पाली में आयोजित की जाएगी, बुधवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में सी. ओ. स्काउट एम आर वर्मा ने छात्राओं और रेंजर्स को गाइड रेंजर्स को कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स की जानकारी देते हुए कहा की 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पाली में आयोजित हो रही है, उसमें सर्विस टीम के लिए सम्मिलित हो सकती है, प्रभारी डॉक्टर पीपा राम लेक्चरर को नाम लिखवा दें, और आने वाले समय में राज्य स्तरीय रोवर रेंजर मुट, रेंजर मीट एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर के आने वाले विभिन्न शिविरों में सम्मिलित करवाया जा सकेगा, इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के रोवर रेंजर प्रभारी डॉक्टर पीपा राम लेक्चरर भी उपस्थित थे।
Post a Comment