जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड जांच शिविर मोदरान में आयोजित, जिले के 130 स्काउट गाइड सम्मिलित
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड जांच शिविर श्री आशापुरी माता मंदिर मोदरान में आयोजित किया जा रहा है, शिविर उद्घाटन के मुख्य अतिथि छैल सिंह राठौर सरपंच मोदरान के मुख्य अतिथि में हुआ, इस अवसर पर आर वर्मा ने बताया की इस झार शिविर में जिले स्टार से 120 स्काउट और 20 गाइड कुल 130 स्काउट गाइड सम्मिलित हुए हैं इस जहां शिविर में स्काउट गाइड की लिखित और मौखिक परीक्षाएं ली जाएगी, जिसमें पोशाक, स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, राष्ट्रगान, पायनियरिंग, मैपिंग, सैल्यूट चीन हाथ मिलना विभिन्न प्रकार के जानकारी पेट्रोल ध्वज ट्रूप कंपनी ध्वज, कैंपिंग, प्राथमिक सहायता, हाइक आदि की परीक्षा ली जाएगी, वर्मा ने बताया की स्काउट विभाग के संचालक शंकर सिंह दहिया लीडर ट्रेनर स्काउट पाली एवं गाइड विभाग की संचालीका सुश्री भूमिका जीनगर है, इस जांच शिविर में हजारीमल माली सचिव स्थानीय संघ मालवाड़ा आर, श्री लादूराम भादू सचिव स्थानीय संघ सांचौर, खेड़ा आडू बखेडू राम स्काउटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंआरड़ा, प्रकाश चंद्र स्काउटर, दलपत सिंह जोधा, लालाराम परिहार, हरिराम मेघवाल, श्रवण सिंह, बाबूलाल गोदारा, जांच कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं, इस शिविर में उत्तीर्ण होने वाले स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार अवार्ड प्रमाण पत्र से नवाज जाएगा।
Post a Comment