झिनकी देवी स्मारक पीजी कॉलेज फरेंदा में झिनकी देवी की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई
प्रबंधक डॉ0 फूल चंद यादव ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया
खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
झिनकी देवी महाविद्यालय में स्व0 झिनकी देवी की 25वीं पुण्य तिथि मनाई गई । प्रबंधक डा0 फूलचन्द यादव ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।प्रबंधक डॉ0 फूल चंद यादव ने उनके जीवन की बिशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से इस महाविद्यालय की स्थापना की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ए के शर्मा ने स्व0 झिनकी देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर कालेज के शिक्षकगण दीपक साहनी, संजय यादव,रहमान,बबिता, ज्योति, नरसिंह,सतेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment