बगीचे में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस शव को लिया कब्जे में
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिन नदी से सटे रघुनाथपुर गाँव के उत्तर तरफ बगीचे में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान राजेश पासवान पुत्र रामनाथ उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम मानिक तालाव बताया जा रहा है। सुबह करीब 7 बजे राजेश पासवान अपने घर से शौच के लिए निकला था और देर समय तक घर वापस नही पहुँचा, रोहिन नदी से सटे बगीचे में एक पेड़ से युवक का शव लटकता देख गाँव रघुनाथपुर में हड़कंप मच गया। मामला आग की तरह बहुत तेजी से फैल गया और क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुरन्दरपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार मयफोर्स उपनिरीक्षक श्रीकिशुन पाल, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप, हेड कांस्टेबल जुगुल किशोर तिवारी, सतेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचकर पेड़ से लटकते शव को स्वयं थाना प्रभारी उमेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों व परिजनों के सहयोग से नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई कर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि राजेश पासवान का मानसिक संतुलन ठीक ना होने के कारण काफी दिनों से ईलाज चल रहा था। इस संबंध में पुरन्दरपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment