गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर, आज दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को देर शाम को न्यूज़ रूम का हुआ उद्घाटन
बरकत अली।
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के रामजानकी नगर मुख्य मार्ग, एच आर पी मार्केट के प्रथम तल पर प्रथम 24 न्यूज़ के न्यूज़ रूम का शुभारंभ हुआ, न्यूज़ रूम उद्घाटन के समय “घण्टी बजाओ निदान पाओ” प्रोग्राम के एंकर पंडित कुलदीप पाठक जी, के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ, प्रारंभ हुआ, रिबन काटने के दौरान पंडित कुलदीप पाठक जी ने, विधि विधान से मन्त्रोच्चारण करते हुवे, न्यूज़ रूम कार्यालय का रीबन नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन प्रत्याशी दीपक त्रिपाठी जी से कटवाया।
बताते चले कि, प्रथम 24 न्यूज़ के न्यूज़ रूम कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही अब डिजिटल मीडिया प्रथम 24 न्यूज़ को अब आप सब रोजाना, फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रोग्राम देख सकेंगे, जानकारी के लिए बता दे कि प्रथम 24 न्यूज़ 28 दिसंबर 2013 में आदर्श नगर पंचायत सोनौली (पहले ग्राम जुगौली, टोला-पोस्ट सोनौली) से प्रारंभ हुआ था, सफलता के पूरे 8 वर्ष पार कर रहे एवं नौ वे वर्ष में चल रहा प्रथम 24 न्यूज़, “सत्य और समाज की आवाज़” बन कर निष्पक्ष, निर्भीक खबरों के साथ खड़ा है।
न्यूज़ रूम उद्घाटन के मौके पर, तनवीर इद्रीसी, प्रतीक मद्धेशिया, समाजवादी लोहिया वाहिनी निवर्तमान उत्तर प्रदेश, प्रदेश सचिव संजय कन्नौजिया, लाइव टीवी समाचार के जिला व्यूरो अमजद खान, लाइव खबर अबतक के तहसील ब्यूरो धीरज मद्धेशिया, सोनौली संवाददाता बरकत अली, व्यवसायी संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, व्यवसायी संजय मद्धेशिया, रमाकांत मद्धेशिया सहित तमाम लोगो की उपस्थिति रही।
Post a Comment