LIGHT FESTIVAL: भागीरथी कृषक महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता में डीएलएड विभाग प्रथम व बी ए बी एस सी को द्वितीय स्थान
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव व खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
भगीरथी कृषक महाविद्यालय भगीरथ नगर में शुक्रवार को दीपावली की पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विभागों यथा डीएलएड, बीए, बीएएससी तथा बीकॉम के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे सभी ने एक से बढ़ कर एक उत्कृष्ट रंगोली बनाकर लोगों को आकर्षित करने पर मजबूर कर दिया, रंगोली का निरिक्षण प्रबंधक संजीव राय ने किया तथा विद्यार्थियों की उत्कृष्ट रचनात्मकता को देखते हुए उनकी सराहना की और दीवाली की सभी अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देते उज्जवल भविष्य की कामना की।
रंगोली में डीएलएड विभाग के ग्रुप ए और बी को संयुक्त रूप से विजेता घोषित करते हुए प्रशंसा की गई जिसमे सोनाली मधेशिया, अदिति, प्रियंका त्रिपाठी, तमन्ना शनाज आदि ने अपने मेहनत का लोहा मनवाया वही बीए प्रथम व द्वितीय को संयुक्त रूप से विजेता घोषित करते हुए सभी का मेहनत को सराहा गया रंगोली में बीए अंतिम वर्ष व बीएएससी की रचनात्मकता को देखते हुए सभी ने प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य नियंता शक्तिसेन त्रिपाठी, कार्यवाहक प्राचार्य विपिन चन्दन पटेल , राजेश पटेल, विभागध्यक्ष बृजभूषण चौहान, मोहम्मद शकील सिद्दीकी, अनु कंसल, रणजीत श्रीवास्तव, विनीत, रवि, अनिल, रहमत, सरवरेआलम, अजय त्रिपाठी, फातमा खातून, मंजू समेत सभी प्रवक्ता गण मैजूद रहे।
Post a Comment