विजन एकेडमी के डायरेक्टर वैभव श्रीवास्तव ने आधार शिला वृद्धा आश्रम में वृद्धों के साथ मनाया दीपावली
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ डा0 सनाउल्लाह खान की रिपोर्ट
आधारशिला वृद्धाश्रम लेहड़ा मंदिर रोड गणेशपुर फरेंदा महराजगंज में विजन एकेडमी महराजगंज के डायरेक्टर वैभव श्रीवास्तव द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों के साथ में आकर बहुत ही धूमधाम से दीपावली का त्यौहार मनाया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं तथा स्टाफ उपस्थिति में रहे वहीं बच्चे बुजुर्ग माता-पिता को पाकर बहुत ही खुश नजर आ रहे थे।
सभी बुजुर्ग माता-पिता को मिष्ठान फल बिस्किट तथा वृद्धों के लिए प्रबंधक को कैंडल एवं दीपावली सजावट की काफी वस्तुएं दान किया जोकि आने वाली दीपावली के त्यौहार में सभी वृद्ध माता-पिता के मध्य में प्रयोग की जाएंगी। प्रबंधक प्रदीप कटियार ने श्री वैभव श्रीवास्तव जी को संस्था का स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।
Post a Comment