फरेंदा निवासी प्रेम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सुबाष यादव तहसील प्रभारी फरेंदा।
फरेंदा खुर्द के टोला रगड़गंज में एक युवक का शव छप्पर में फंदे के सहारे लटकता मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल मे जुट गई। फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा खुर्द निवासी प्रेम उर्फ मन्नू मद्धेशिया 35 का शव बुधवार दोपहर एक छप्पर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे के सहारे लटकता मिला। युवक के घुटने जमीन पर थे और गले मे साड़ी का फंदा बंधा था। परिजन भी घर पर नहीं थे। गांव के बच्चों ने खेलते समय युवक के शव को देखकर शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Post a Comment