_स्काउट और एनसीसी कैडेट्स ने BSF जवानों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
बीएसएफ राष्ट्रीय चेतना रैली का पिंडवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत
संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाडा:- आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सीमा सुरक्षा बल 123 बटालियन द्वारा राष्ट्रीय चेतना रैली मोटरसाइकिल पर निकाली जा रही है तथा मोटरसाइकिल सवार जवान जो 2368 KM की इस यात्रा पर है।
कार्यक्रम के संयोजक रणधीर कुमार एसिस्टेंट कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल दांतिवाड़ा गुजरात के निर्देशन में उनका स्वागत समारोह ,मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी पिंडवाडा हसमुक कुमार के मुख्य आतिथ्य में रा. उ. मा. वि. पिंडवाडा के मुख्य मैदान में रखा गया। जिसमें पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करणोत, पिंडवाड़ा विकास अधिकारी हनुवीर सिंह थानाधिकारी चंपालाल प्रधानाचार्य मनोहरलाल बीएसएफ एसिस्टेंट कमांडेंट रणधीर कुमार, डिप्टी कमांडेंट हरदयाल सिंह, इंस्पेक्टर अवधेश सिंह कैप्टन, जांबाज टीम और हिमांशु सिरोही कैप्टन सीमा भवानी टीम मंचस्थ रहे।
असिस्टेंट कमांडेंट रणधीर कुमार बीएसएफ दांतीवाडा के साथ ही अन्य अतिथियों का स्वागत किया। रणधीर कुमार असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया की यह यात्रा 2 अक्टूबर 2022 अटारी बार्डर पंजाब से राजस्थान होते हुए कावड़िया गुजरात स्टेच्यू ऑफ यूनिटी 31 अक्टूबर 2022 राष्ट्रीय एकता दिवस पर समाप्त होगी। यह रैली प्रारंभ 2 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुन: उपखंड अधिकारी पिंडवाडा ने हरी झंडी दिखाकर बीएसएफ जवानों को अगले गंतव्य हेतु विदा किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हनुमान प्रसाद ने किया।
ये भी रहे मौजूद
विद्यालय के मूल सिंह भाटी, प्रकाश परमार , भवरेश कुमार, राजाराम ,दिलीप कुमार परमार, रवि कुमार गोयल, सुल्तान सिंह डाबी, रविन्द्र सिंह तथा स्काउट गाइड, एनसीसी और एनएसएस कैडेट के छात्र छात्रा मौजूद रहे।
Post a Comment