स्काउट गाइड राष्ट्रीय जम्बूरी समीक्षा बैठक सम्पन्न
संवाददाता रणजीत जीनगर
राजसमंद:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्काउट राज्य मुख्यालय जयपुर के आदेशों की पालना में राजसमंद स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जम्बूरी समीक्षा बैठक जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार राजसमंद में शुक्रवार को आयोजित की गई।
जिला संगठन आयुक्त छलबिहारी शर्मा ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी जो 4 से 10 जनवरी रोहट पाली में आयोज्य है ने जिले को आवंटित स्काउट गाइड लक्ष्य की पूर्ति एवं उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना ने अपने उद्बोधन में राजसमंद जिले के श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं गवरी नृत्य हेतु विविध सुझाव एवं निर्देश दिये । राजसमंद उपखण्ड अधिकारी डा. दिनेश राय साफेला ने प्रत्येक गतिविधि का प्रभारी बनाने हेतु सुझाव दिया।
इस अवसर पर समस्त उपखण्ड के सी.बी.ओ. एवं भाग लेने वाले विद्यालयों के संस्था प्रधान एवं स्काउटर गाइडर उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार गग्गड़, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नूतन प्रकाश जोशी, सुषमा भाणावत, नवनीत कुमार जैन,
नरोत्तम दाधीच, रामअवतार मीणा, गणेशराम बुनकर, शीला पोखरना, राकेश टांक, राधेश्याम राणा आदि उपस्थित थे।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त राकेश टाक ने जम्बूरी की विविध गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, छेलबिहारी शर्मा ने जम्बूरी में होने वाले व्यय का विवरण मदवार प्रस्तुत किया। राधेश्याम राणा ने जम्बूरी सम्बन्धित शिक्षा निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के विभिन्न आदेशों के बारे में जानकारी दी एवं पालना करने हेतु अवगत कराया । आभार नूतनप्रकाश जोशी ने व्यक्त किया एवं संचालन राधेश्याम राणा ने किया। बैठक में 42 सदस्यों ने भाग लिया ।
Post a Comment