पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में तीन अभियुक्तों को किया ग्रिफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में तीन अभियुक्तों को किया ग्रिफ्तार



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट


 पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर रोकथाम जुर्म जरायम अवैध मादक एवं अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए दिये गये दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवां के सफल पर्यवेक्षण में  थानाध्यक्ष अजीत कुमार मय हमराही हे०का० धन्नू कुमार यादव,का० किशन कुमार यादव एवं का०पवन कुमार द्वारा ग्राम कोहरगड्डी टोला छितवनिया मुख्य मार्ग पर अवैध मादक तस्करी में तीन अभियुक्तों ईश मोहम्मद पुत्र खलील मोहम्मद निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी, राजेश उर्फ राजेश्वर भारती पुत्र झकरी निवासी ग्राम सेवतरी थाना परसामलिक एवं दुर्गेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश उर्फ तेजई निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी को सेरेजैक इन्जेक्शन 199 एम्पुल व टेलजेसिक इन्जेक्शन 195 एम्पुल तथा फेनारगन इन्जेक्शन 200 एम्पुल के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुअसं 108/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.