ग्राम पंचायत रामनगर में पोखरे में डूबने से बालक की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ग्राम पंचायत रामनगर में पोखरे में डूबने से बालक की मौत




अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के थाना नौतनवा क्षेत्र के ग्रामसभा रामनगर टोला ठिकहा में शनिवार को खेलने के दौरान एक चार वर्षीय बालक की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी । मिली जानकारी के अनुसार अंशू कुमार  पुत्र अवधेश अपने घर के सामने खेल रहा था और खेलते ही खेलते वह फिसल कर सामने के पोखरे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी l अंशू अपने माँ बाप का इकलौता संतान था। इस ह्रदय विदारक हादसे पर जिला पंचायत सदस्य जमीउल्लाह, अनवर अहमद, रामानुज मौर्य, ब्लॉक प्रमुख रतनपुर राकेश मद्धेशिया, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र मद्धेशिया, पूर्व प्रधान रामानंद आदि ने गहरी शोक सवेदना व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.