त्यौहारों एवं बढ़ते बीमारियों के मद्देनजर की गई नयनसर गाँव की सफाई
सुबाष यादव तहसील प्रभारी फरेंदा।
बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नयनसर में गुरुवार को सफाई अभियान चलाकर गांव की सड़को व गलियों की साफ सफाई की गयी।
बीते दिनों हुए बरसात के कारण गांव की गलियो व सड़को पर गंदगी को देखते हुए ग्राम प्रधान मुन्नीलाल चौहान व प्रधान प्रतिनिधि रामशिला चौहान ने सफाई में पहल लाने के लिए अपने सहयोगियों एवं सफाईकर्मीयों के साथ गांव की गलियों सड़को व सार्वजनिक स्थलों साफ सफाई करते हुए
और स्वच्छता जा का संदेश दिया। प्रधान ने लोगों से अपील कर कहा अपने घरों के आस पास साफ सफाई का विशेष ख्याल रखे जिससे गांव मे बिमारी न फैले।
इस दौरान रोजगार सेवक फूल कुँवर, प्रधान प्रतिनिधि रामशिला चौहान, अखिलेश प्रजापति, महेंद्र, विरेन्द्र यादव, अनिल कुमार, बेचू प्रसाद, गरुद्दीन, अखिलेश पासवान, रवि चौहान, सफाई कर्मी रमाकांत यादव, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment