चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान ने दुर्घटना की घण्टी बजाती जुगौली से नए एसएसबी मार्ग पर राबिस मिट्टी मिलवा कर जेसीबी से कराया बराबर
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
एक के बाद एक निश्वार्थ भाव से काम कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी अहद खान ने नगर की जनता में अपनी अमिट छाप बनाने में कामयाब रहे है, बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे व्यस्त मार्गो में से एक जुगौली न्यू एसएसबी मार्ग जो कि पूरी तरह ध्वस्त हो चुका था और यह सड़क अपनी बेबसी का रोना कई माह से रो रहा था, इस मार्ग की सुधि कोई नही ले रहा था, बरसात में यह मार्ग बेहद खतरनाक स्थिति उतपन्न कर देता था, ऐसे में चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान ने खुद जनता व राहगीरों की सुरक्षा को देखते हुवे इस मार्ग पर राबिस एवं मिट्टी भरवा कर जेसीबी की मदद से मार्ग को बराबर करवा कर लोगो के लिए चलने लायक बनाया।
जानकारी देते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे तेज व सक्रिय समाजसेवी एवं प्रबल युवा चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान अपनी सादगी व सरल व्यवहार के कारण जनता के दिलो में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। अहद खान ने इससे पूर्व भी कई दुर्गम मार्गो को सुगम बनाने का कार्य किया है, वही आज नगर पंचायत सोनौली की जनता अहद खान में नगर को विकाश के पथ पर दौड़ लगाने वाले महावत के तौर पर आश लगा रही है।
प्रथम 24 न्यूज़ टीम से एक मुलाकात में चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान ने कहा कि, नगर का कोई भी सड़क हो जिस पर चलना सम्भव ना हो उस मार्ग को लोगो के लिए सुगम बनाना मेरा लक्ष्य है, इस मुलाकात में चेयरमैन प्रत्याशी ने कहा कि, आने वाले दिनों में नगर की हर समस्याओं को जड़ से खत्म किया जाएगा, नगर को स्वच्छ साफ बनाया जाएगा।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से राजमन यादव, वहाब खान, अहमद खान, खलील, उमर खान, अलीम खान सहित कई समर्थक उपस्थित रहे।
Post a Comment