सड़क दुघर्टना में बेटे की मौत मां गंभीर रूप से घायल
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ खुर्शीद आलम खान व सुनिल कुमार की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तरी बाईपास मोहनापुर शनिवार शाम को बाइक व पिकअप आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमे बेटे की मौत व मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
सोनौली राम जानकी मंदिर मंगरियां बाजार निवासी संदीप अपनी मां को लेकर फरेंदा की तरफ से घर आ रहा था,जैसे ही मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर पहुंचा तो सामने से आ रही तेज गति से पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक सवार बेटा मां को टक्कर मार दिया। जिस में संदीप पुत्र मोहन उम्र करीब 30 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मां रीना गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल रीना की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना स्थल पर पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि संदीप की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया।
Post a Comment