वांछित चल रहे अभियुक्त को पुरन्दरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार----भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वांछित चल रहे अभियुक्त को पुरन्दरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार----भेजा जेल

अभियुक्त के पास से एक अदद मोबाइल, 12 अदद पैंट का कपड़ा, 6अदद शर्ट व 2 अदद तौलिया बरामद



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ खुर्शीद आलम खान व क्राइम रिपोर्टर वसीम खान की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक  महाराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर के नेतृत्व में  वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाने पर पंजीकृत मुकदमा सं0  261/022  धारा 457,380,411 भदवि  थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज से संबंधित 1नफर अभियुक्त सब्लू पुत्र स्वामी नाथ निवासी कोल्हुआ सिंहोरवा थाना  पुरन्दरपुर  को समय करीब 11:15 बजे अभियुक्त को  अचलगढ तिराहे से पुरन्दरपुर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय,सब इंस्पेक्टर शोभनाथ यादव,सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह,सब इंस्पेक्टर विवेक सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार,का0 अरविंद कुमार, का0 चंदन यादव, कांस्टेबल जितेंद्र यादव व कांस्टेबल शिवाजी के द्वारा  गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.