जंबूरी पूर्व तैयारी बैठक 14 अक्टूबर को
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालौर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी पूर्व तैयारी बैठक 14 अक्टूबर को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर में प्रातः 11:00 बजे रखी गई है, सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय इस बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, स्थानीय संघ के सचिव एवं जंबूरी में चयनित 30 विद्यालयों के स्काउटर गाइडर प्रभारी एवं जंबूरी में जिले से सम्मिलित होने वाले 8 सदस्यों दल के सदस्य इस बैठक में सम्मिलित होंगे, राज्य मुख्यालय व मंडल मुख्यालय द्वारा आवंटित जिले को कार्य और जंबूरी में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन हो इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Post a Comment