ललाइन पैसिया: फ्री चिकन मटन खाने के चक्कर मे बस चालक यात्रियों के स्वास्थ्य से करते है खिलवाड़
प्रथम मीडिया नेटवर्क।
कोल्हुई महराजगंज।
यात्रियों के मजबूरी का फायदा आजकल के बस चालक कैसे उठाते है यह नजारा देखने को मिला महराजगंज जनपद के अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग 24 के ललाइन पैसिया स्थित एक नामचीन ढाबे पर, यहां यात्रियों को मनमाफिक दाम में शुद्ध भोजन के नाम पर बासी सड़ी गली भोजन परोस दिया जाता है, बेचारे यात्री वापस भी नही कर सकते क्योंकि यहां पहले पैसा जमा करा कर टोकन पकड़ा दिया जाता है।
बस चालको के पसंदीदा ढाबा संचालक बस चालको का खास ख्याल करते है, उन्हें चिकन-मटन के साथ बेहतरीन सुविधा प्रदान करते है, इन्ही सुविधाओं से अभिभूत बस चालक यात्रियों को मनमुताबिक ढाबो पर रोक देते है, इन ढाबो में सुबह का चावल, चिकन, मीट, दाल व सब्जी परोसा जाता है, यही नही रोटी भी सुबह का बचा रात को यात्रियों को परोसा जाता है।
प्रथम मीडिया नेटवर्क टीम ने जब सच्चाई जानने के लिए इन ढाबो पर सर्वे किया तो मीडिया टीम को भी वही खाना मौके पर मिला, ललाइन पैसिया के एक ढाबे (जिसका नाम खालसा ढाबा है) में जैसे ही बस रुकी ढाबे वाला सबसे पैसा जमा करा कर टोकन देने लगा, सादा भोजन ₹150 में जबकि चिकन ₹200 में खाना खिलाया जा रहा था, जब रोटी लगाई गई तो रोटियो में चींटियां दौड़ लगाती नजर आई, वही चावल सुबह या फिर दोपहर का लगा, जब इस विषय की शिकायत ढाबा पर मौजूद लोगों से किया गया तो उन्होंने कहा कि, हम ताजा भोजन परोसते है, इस दौरान ढाबा पर मौजूद लोग एक जुट होकर एकत्रित हो गए और अपनी ही बात सही साबित करने लगे।
जानकारी के लिए बताते चले कि, सभी जगह सादा भोजन ₹60 से ₹70 में खिलाया जाता है, वही दाल फ्राई ₹90 से ₹120 में ग्राहकों को दिया जाता है, जबकि चिकन ₹150 व मटन ₹200 में दिया जाता है। मगर यह बस चालक फ्री भोजन के चक्कर मे बस यात्रियों के मजबूरी का फायदा उठाते है।
Post a Comment