प्राइवेट टैक्सियों से सवारी के जान को ताख पर लटका कर सवारी पहुचा रहे गंतव्य तक, नियमो की खुलेआम उड़ा रहे माखौल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्राइवेट टैक्सियों से सवारी के जान को ताख पर लटका कर सवारी पहुचा रहे गंतव्य तक, नियमो की खुलेआम उड़ा रहे माखौल


👉 बाइक पर हेलमेट 👉 कार में सीट बेल्ट 👉 टैक्सी को मिली छूट..?

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली/नौतनवा महराजगंज।


प्राइवेट टैक्सी वालो का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आज भी चर्चा में लगातार चल रहा है, कभी जबरन सवारी भरना, कभी जबरन दुकानों के सामने सवारी उठाना, दबंगई बढ़ी तो बीच सड़क से सवारी भरते नजर आ जाते है, बात करे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तो यह टैक्सी चालक लगातार नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आ जाते है, ऐसा ही एक तस्वीर प्रथम 24 न्यूज़ टीम के कैमरे में कैद हुई जिसमे प्राइवेट टैक्सी में पीछे सवारी को लटका कर ले जाया जा रहा है।


मानकों से अधिक सवारी उठाना इनका जन्मसिद्ध अधिकार बन ही गया है, ज्ञात हो कि, 3 सवारी में पास टैम्पो में जानवरों की तरह 11 सवारी को बैठाया जाता है, वही 7 सवारी में पास वाहनों में 12 से 15 सवारी नजर आ जाते है।



जानकारी देते चले कि, सोनौली एवं नौतनवा से कोल्हुई, बृजमनगंज व फरेंदा तक चलने वाली यह टैक्सियां यात्रियों के जान जोखिम में डालते हुवे, नियमो की धज्जियां उड़ाते एवं मानकों को अनदेखा करते हुवे खुले दरवाजे पर लटका कर ले जाते है, सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि, इन चालको में बहुयात टैक्सी ड्राइवर है जिनका लाइसेंस तक नही है।


खुलेआम मानकों से विपरीत कार्य करने वाले यह टैक्सी चालक मनबढ़ ही नही बल्कि दबंगई करते भी नजर आते है, जानकारी के लिए बताते चले कि, सोनौली से कोल्हुई तक सोनौली थाना कोतवाली, छपवा पुलिस चौकी एवं सम्पतिहा पुलिस चौकी के साथ कोल्हुई थाना भी रास्ते मे पड़ता है, जबकि वही कोल्हुई से फरेंदा तक पुरंदरपुर थाना रास्ते मे पड़ता है।


ऐसे में विचारणीय बात यह है कि, आखिर किसके शह पर यह टैक्सी चालक मनबढई करते है, क्या इन पर वाहन परिचालन का कोई नियम कानून लागू नही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.