अत्यधिक बारिश की वजह से सब्जी की खेती हुई बर्बाद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अत्यधिक बारिश की वजह से सब्जी की खेती हुई बर्बाद



लक्ष्मीपुर से खुर्शीद आलम खान के साथ वसीम खान की रिपोर्ट

 विकास खण्ड लक्ष्मीपुर‌ क्षेत्र को सब्जी की खेती का हब माने जाने वाला मझार क्षेत्र इस समय बेमौसम बारिश से कराह रहा है और अब भारी बारिश के कारण सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम मठिया ईदू के प्रगतिशील सब्जी किसान विरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि मैं लगभग तीन एकड़ खेत में लौकी टमाटर लगाया था, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये फसल लगाने में खर्च हुवे थे, जो भारी बरसात से सब्जी की खेती को भारी क्षति पहुंचा है,पूरी फसल जलमग्न हो गया है, जिस से हमारी जमा-पूंजी ही चली गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.