ग्राम पंचायत चैनपुर में ग्रामीणों के हंगामे से नहीं हो सका कोटे का चयन
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ खुर्शीद आलम खान व गणेश यादव की रिपोर्ट
सिसवा विकास खण्ड के ग्रामसभा चैनपुर में शुक्रवार को कोटा चयन प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों के हंगामे के चलते अधिकारी वापस लौट गए। शुक्रवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय पर कोटा चयन के लिए चौथी बार खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, एडीओ पंचायत राधेश्याम,सचिव प्रेमसागर पटेल, ग्रामप्रधान शीला देवी और पुलिस बल पहुंचे, ज्यों ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई तभी एक सहायता समूह के लोगों ने आपत्ति करना शुरू कर दिया, समूह के लोगों का आरोप था कि इसके पूर्व की हुई बैठक में कोटा चयन के बाद भी कार्यवाई रजिस्टर नहीं दी जा रही है। हालांकि मौजूदा अधिकारियों द्वारा समझाने के बावजूद ग्रामीण नहीं मानें और समूह के लोगों के साथ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान कोटे के लिए एक आवेदन पड़ा था। जिसे लेकर अधिकारी बैरंग वापस लौट गए। मामले में बीडीओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कोटा चयन में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं थी, इसलिए अब तक चयन नहीं हो पाया था। आज रिटायर्ड सैनिक परिवार कोटे के तहत सिर्फ एक आवेदन मिला है। जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment