पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की छठी पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का हुआ आयोजन
खुर्शीद आलम खान के साथ वसीम खान व डा0 सनाउल्लाह खान की रिपोर्ट
कांग्रेस के पूर्व सांसद हर्ष वर्धन सिंह के छठवीं पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गाँव जोगियाबारी में श्रधान्जली सभा का आयोजन किया गया, जिस में क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुँच कर पूर्व सांसद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके संघर्षों को नम आँखो से याद किया। कार्यक्रम मे कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पूर्व सांसद ने अपना पूरा जीवन किसानों, गरीबों और मजबूरों के लिए संघर्ष में बिताया, वह लोगों की यादों में सदा जीवित रहेगें, उनके राजनितिक संघर्षों को गतिशील रखना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। फरेंदा विधान सभा के विधायक व उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद के जीवन भर लोगों के हक की लड़ाई लडते रहे, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य विजय सिंह ने कहा कि संघर्ष की राजनीति करने की जिम्मेदारी उनकी पुत्री पर है, जिसे वह आगे ले जाकर उनके सपनों को पूरा करेंगी। राम प्यारे आजाद ने कहा पूर्व सांसद ने जो क्षेत्र में आदोंलन की राह बनाई थी वह अब पूरी तरह से बंद हो गई है, उसे सुप्रिया श्रीनेत आगे बढायेंगी। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नरायन मिश्र, आनन्द वर्धन, सदामोहन उपाध्याय, झिनकू चौधरी, डाक्टर रामनरायन चौरसिया, जिला अथयक्ष
शरद कुमार सिंह, आलोक प्रसाद, अरविंद मिश्रा, प्रेम सिंह,, डॉक्टर सनाउल्ला खान, सुरेमन प्रसाद, झिन्ने सिंह, विनोद सिंह, परमात्मा विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रामसंकर चौधरी, नागेसर पांडे, घुरहु चौरसिया, राम रतन, राम किशुन सिंह, मशहूर आलम, रुवाब अली सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment