कोल्हुई के टैक्सी ड्राइवर श्रवण पाठक हत्या काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने हत्याभियुक्त को 12 घंटे के अंदर ही किया गिरफ्तार
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की खास रिपोर्ट
टैक्सी ड्राइवर श्रवण कुमार पाठक हत्या काण्ड के अभियुक्त को पुलिस ने बड़ी तत्परता के साथ धरदबोचा,ज्ञात हो कि सोनौली कोतवाली थाना क्षेत्र में ड्राइवर श्रवण पाठक को गोरखपुर से गाड़ी बुक कर नौतनवां ठूठीबारी रोड पर गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने कैंची से वार कर बुरी तरह घायल कर फरार हो गया, घायल ड्राइवर को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया, चिकित्सकों ने घायल ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना के संबंध में कोतवाली थाना सोनौली पर मुअसं 158/022 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में पुलिस टीम के साथ नौतनवां पुलिस व स्वाट टीम व एसओजी टीम भी लग गई परिणाम स्वरूप अभियुक्त सुदामा चौधरी पुत्र बाबू राम चौधरी निवासी कोटही माई गांव पालिका वार्ड नं 3 नौडिहवां थाना मझगावां जिला रुपनदेही नेपाल को 12 घंटे के अंदर ही हरदीडाली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त मानसिक रूप से परेशान था किसी बात पर क्षुब्ध होकर कैंची से ड्राइवर श्रवण पाठक पर हमला कर दिया।
अभियुक्त के निशानदेही पर रक्तरंजित कपड़े को बरामद कर लिया गया जिसको घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहना गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक डा0कौस्तुभ के निर्देशन में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव थाना कोतवाली मय फोर्स, नौतनवां थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार राय मय फोर्स, एसओजी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह मय फोर्स,सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार प्रभारी स्वाट टीम महराजगंज, कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव सर्विलांस सेल महराजगंज, चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment