मदरसा रिजविया अनवारुलवलूम के छात्र-छात्राओं में अंक पत्र वितरित किया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मदरसा रिजविया अनवारुलवलूम के छात्र-छात्राओं में अंक पत्र वितरित किया गया



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में संचालित मदरसा रिजवीया अनवारूल उलूम में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मदरसे के प्रांगण में गांव के सम्मानित व्यक्तियों के बीच अंक पत्र वितरित किया गया, इस अवसर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को शिल्ड व पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया। मदरसे के प्रिंसिपल परवेज आलम अजीजी ने बताया कि मदरसा रिजविया अनवारूल उलूम में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में प्रथम स्थान शादाब द्वितीय स्थान नकिता खातून समेत कई छात्र-छात्राओं को मदरसे के प्रबंधक जब्बार शेख अध्यक्ष मोहम्मद रजा ठेकेदार व इसराइल शेख ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर परवेज आलम, मौलाना शमीम,मेहताब शेख, कमाल अशरफ, असलम उर्फ पहाड़ी बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.