भागीरथी कृषक पीजी कॉलेज में स्मार्ट फोन का हुआ वितरण, मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक श्रृषि त्रिपाठी द्वारा स्मार्ट फोन किया गया वितरित
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
भागीरथी कृषक पी जी कालेज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की बहु प्रतिक्षित स्कीम स्मार्ट फोन का वितरण हुआ जिसमे नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे जिनके द्वारा बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा हासिल करने में स्मार्ट फोन उनकी मदद करेगा जिससे वह ज्ञान का भंडार जो अबतक विश्व की आँखों से दूर था सबके सामने आयेगा । शिक्षा की आधुनिकता बिना तकनीक के कोरी कल्पना होगी इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस तरह की अनोखी पहल करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है l विशिष्ट अतिथि रहे उपजिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि सरकार कर लो दुनियां मुट्ठी में को साकार करने की दिशा में धीरे धीरे कदम बढ़ा रही है उन्होंने ने भी बच्चों में स्मार्ट फोन वितरण किया । नौतनवां विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख नौतनवां ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया l कुल 416 स्मार्ट फोन बच्चों में वितरित किया जो स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर अंतिम वर्ष के थे । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता समाजशास्त्र मोहम्मद शकील सिद्दीकी ने किया ।कालेज प्रबंधक संजीव राय ने भी बच्चों में स्मार्ट फोन वितरित किया l इस अवसर पर चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान,हरिकेश पाठक, मस्तु पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश मिश्रा,विनोद श्रीवास्तव,नियंता शक्तिसेन त्रिपाठी, कार्यवाहक प्राचार्य विपिन चन्द पटेल, गिरजा शंकर पाण्डेय,रहमत अली, राजेश पटेल, सरवरे आलम,रंजीत श्रीवास्तव, हरिकृष्ण त्रिपाठी, फातमा खातून,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l
Post a Comment