यू पी एस सी में धानी के आकाश जायसवाल चयनित
सुबाष यादव तहसील प्रभारी फरेंदा
फरेंदा तहसील के धानी ब्लॉक के करखी निवासी आकाश जायसवाल यू पी एस सी2021बैच की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम करते हुए महराजगंज जिले का नाम रोशन किया है।आकाश जायसवाल के पिता बंसीधर जायसवाल विशाखापत्तनम रेलवे में सेक्सन इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं।आकाश अपने परिवार के साथ विशाखापत्तनम में ही रहकर अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की।कानपुर से आईआईटी करते हुए इनका कैम्पस सेलेक्शन हो गया और नौकरी करते रहे इसके साथ ही दिल्ली में तैयारी करते हुए तीसरे वर्ष के दूसरे प्रयास में 2021के बैच यू पी एस सी अंतिम परीक्षा में सेलेक्ट हुए।आकाश के परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी।
Post a Comment