सरकारी राशन के दुकानों पर नेट की समस्याओं को लेकर चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने लगवाया निःशुल्क wifi - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सरकारी राशन के दुकानों पर नेट की समस्याओं को लेकर चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने लगवाया निःशुल्क wifi



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली में मोबाइल नेटवर्क की समस्या तो आम बात है, वही सबसे ज्यादा समस्या तो राशन उठाने वाले लाभार्थियों के सामने आ रही है, इसी समस्याओं को लेकर नगर के कुछ लोगो ने चेयरमैन प्रत्याशी दीपक त्रिपाठी से सम्पर्क कर समस्याओं से अवगत कराया जिसे तत्काल प्रभाव में लेते हुवे दीपक त्रिपाठी ने खुद बैठ कर सरकारी कोटे की दुकान पर वाईफाई लगवाया।


जानकारी देते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के कोटेदारों के यहां रोजमर्रा समस्या राशन में घटतौली तो है ही वही लाभार्थियों के लिए परेशानी का सबसे बड़ा सबब बनता जा रहा था, इसी तरह की एक समस्या वार्ड नम्बर 6 और 8 के कोटेदार के यहां से मिली, जिसको लेकर उपभोक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल चेयरमैन प्रत्याशी दीपक त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखा, राशन लाभार्थियों ने बताया कि, कोटेदार द्वारा फिंगर नही लगवाया जाता जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुवे चेयरमैन प्रत्याशी दीपक बाबा ने कोटेदार से सम्पर्क कर समस्या जानी, जिसके बाद कोटेदार के यहां ही बैठ कर तत्काल अपने सामने वाईफाई लगवाने का काम किया है।


इसी क्रम में दीपक बाबा ने जनसमस्याओं को देखते हुवे एक ही दिन में तीन अलग अलग स्थानों पर वाईफाई लगवाया, जिसकी चर्चा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है, इस मौके पर दीपक बाबा ने कहा कि, जनता का सेवा करने में जो खुशी मिलती है, वह किसी और काम मे नही मिलता है, जनता जनार्दन का सेवा मेरे लिए सर्वोपरि है, मेरा धर्म और कर्म जनता की सेवा में है।

वही घटतौली समस्याओं को संज्ञान में लेते हुवे कोटेदार को कड़ी फटकार लगाते हुवे कहा कि, जनता के हिस्से का लाभ जनता को मिलना चाहिए, नगर के जनता के साथ कोई छल नही होने दूंगा, वही कोटेदार ने मौके पर सबको नियमानुसार राशन वितरण किया।


बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली में पहली बार बिना किसी पद पर होते हुवे भी जनता का निस्वार्थ भाव से सेवा देने के लिए जनता ने मिठाई खिला कर दीपक बाबा को अग्रिम जीत की बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.