एक अभियुक्त गिरफ्तार ---चोरी की बाइक बरामद
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कस्बा के पुलिस पिकेट तिराहे पर चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार। क्षेत्र में सरदर्द बन चुके बाइक चोरी के खुलासे से क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सराहना की। मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर खास से सूचना मिली कि तिराहे पर गाड़ी की खरीद फरोख्त होने वाली है, तत्काल मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार दुबे, आरक्षी कैलाश द्विवेदी व धनन्जय यादव द्वारा जब बाइक सवार से बाइक के बारे में पूछ ताछ करने लगे तो मामला साफ हो गया कि बाइक चोरी की है,जो विगत जून 2022 को निचलौल कस्बे से हीरो आई स्मार्ट चोरी हुई थी, इस मामले में निचलौल थाने में मुकदमा भी पंजीकृत है, पूछताछ में अभियुक्त की पहचान वारिस धुनिया 25 वर्ष पुत्र
अमजद धुनिया निवासी कुसम्हा थाना अमानीगजं जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
Post a Comment