संघर्ष करने की प्रेरणा देते थे नेता जी ---------- जिला पंचायत सदस्य जमीउल्लाह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

संघर्ष करने की प्रेरणा देते थे नेता जी ---------- जिला पंचायत सदस्य जमीउल्लाह

नेता जी के निधन की खबर के बाद शोक सभा का हुआ आयोजन

 नेता जी के निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई




अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

नेता जी के निधन की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई,जो जहां के तहां स्तब्ध रह गया। नेता जी को याद कर जिला पंचायत सदस्य जमीउल्लाह ने बीती बातों को याद कर कहते हैं,
सितम्बर का महीना था सन 1999 और हम लोग पूर्व सांसद अखिलेश सिंह के साथ रेल रोको आंदोलन के तहत जेल गए थे, कई दिन बीत गया था सभी लोग घबरा रहे थे और अखिलेश सिंह की जिद थी कि जमानत नहीं कराना है, ऐसे में कारागार गोरखपुर में आगमन होता है धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का पहले आधे घंटे तक अखिलेश सिंह और नेता जी बात करते रहे फिर मेरी तरफ अखिलेश सिंह ने इशारा करते हुए कुछ कहा फिर क्या था नेता जी हमारे पास आए और बोले क्यों प्रधान घबरा रहे हो मैंने कहा बात घबराने की नहीं सामने चुनाव है हम लोग यदि यहीं रहेंगे तो चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है, इतना सुनते ही नेता जी हमारी पीठ थपथपाए और बोले अखिलेश कल जमानत करवाओ और चुनाव में लग जाओ जीवन में संघर्ष करो और आगे बढ़ो, इसके बाद नेता जी हंसी मजाक करते हुए सबका कुशल छेम पूछते हुए निकल गए।



हमलोग जमानत करवाए और 1999 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ें और अखिलेश सिंह चुनाव जीते। नेता जी के प्रेरणा से हमने अपने जीवन में भी लड़ना सीखा, हम लोगों के साथ 94 लोग जेल गए थे, नेता जी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि देने वालों में ग्राम प्रधान मकसूद आलम, सुग्रीव यादव, नंदकिशोर यादव, राजेंद्र मदधेशिय, नौशाद अहमद, अशोक यादव, मनाेवर, सलाहुद्दीन, टीपू यादव, अमेरिका यादव, राजन पाठक, टिंकू पाण्डेय, राजेश कुमार, मिन्हाज राणा व तबरेज अहमद प्रमुख थे, इस मौके पर बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.