जंबूरी तैयारी सेवा शिविर शुरू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जंबूरी तैयारी सेवा शिविर शुरू



संवाददाता रणजीत जीनगर

पाली:-
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी रोहट पाली में दिनांक 30 सितंबर से जंबूरी तैयारी सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल एवं शिविर संचालक ने बताया कि इस पहले शिविर में 30 रोवर जोधपुर मंडल के सहभागिता कर रहे हैं जंबूरी को सफल बनाने के लिए राज्य मुख्यालय ने  विनोद  जोशी सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट अजमेर मंडल  महिपाल सिंह तवर सीओ स्काउट चूरु  बसंत कुमार  सीओ स्काउट सीकर  जितेंद्र भाटी सीओ स्काउट डूंगरपुर मान महेंद्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर एडवांस पार्टी में कार्यों को अंजाम देने के लिए पहुंच गए हैं पांच दिवसीय शिविर में जोधपुर मंडल के रोवर तन मन से सेवा कार्य में लगे हुए हैं और व्यवस्थाओं को अच्छा करने में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं आज गांधी जयंती के अवसर पर सभी रोवर्स को गांधीजी के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया कम सुविधाओं में भी सभी रोवर्स बहुत ही उत्साह के साथ इस जंबूरी का मुख्य समारोह देखने के लिए लालायित है और अपना पूर्ण लगन के साथ प्रयास कर रहे हैं कि राजस्थान की यह जंबूरी भव्यतम हो माननीय स्टेट चीफ कमिश्नर श्रीमान निरंजन कुमार आर्य साहब जंबूरी नोडल प्रभारी  टीकम चंद बोरा राज्य सचिव पीसी जैन साहब ने प्रथम शिविर में भाग ले रहे सभी संचालक मंडल एवं रोवर्स को शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.