रेलवे अंडरपास पुल 11 सी बना तालाब, राहगीरों के लिए बना मुसीबत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रेलवे अंडरपास पुल 11 सी बना तालाब, राहगीरों के लिए बना मुसीबत

आये दिन राहगीर होते हैं पानी भरे अंदर पास में गिर कर चोटिल



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ खुर्शीद आलम खान व वसीम खान की रिपोर्ट

गोरखपुर- नौतनवां रेलखंड के पुरन्दरपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण में बना 11सी अण्डर पास पुल बरगदवा रामसहाय में जलजमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है। वहीं इस को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

राहगीर रोजाना अंडरपास पुल के पानी में होकर आवागमन करते हैं। आपको बताते कि अंडरपास में हल्की बारिश होते ही पानी इकट्ठा हो जाता है‌। दूसरी ओर अंडरपास पुल में पानी रिसाव कर 3,4 फुट पानी ऊपर हो जाता है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन बनें हुए।


आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र पांडेय, सुरेंद्र पाण्डेय,रियाजुद्दीन, चन्द्रशेखर, महेंद्र सहित तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पानी निकालने की व्यवस्था नहीं हैं जिससे अंडरपास में पानी इकट्ठा हो रहा है। आए दिन पढ़ने वाले बच्चे व बच्चियां गिरकर चोटिल हो जा रही हैं।जिम्मेदार अधिकारी मौन बनें हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.