प्रजापति कुंभकार सेवा समिति तहसील शाखा पिंडवाड़ा की युवा कार्यकारिणी गठित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रजापति कुंभकार सेवा समिति तहसील शाखा पिंडवाड़ा की युवा कार्यकारिणी गठित

नीलकंठ महादेव मंदिर कांटल में हुआ बैठक का आयोजन



संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:- प्रजापति कुंभकार सेवा समिति तहसील शाखा पिंडवाड़ा के तत्वाधान में युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। पिंडवाड़ा के समीप कांटल गांव में स्थित  नीलकंठ महादेव मंदिर में तहसील संरक्षक पुनाराम पिंडवाड़ा एवं मोहनलाल भारजा की अध्यक्षता में युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में चंपतलाल भीमाना को अध्यक्ष वागाराम स्वरूपगंज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार नांदिया को सचिव विकास कुमार पिंडवाड़ा को कोषाध्यक्ष निर्विरोध मनोनीत किया गया।

ए रहे उपस्थित


इस बैठक में रमेश कुमार काछोली ताराराम चंदनमल रामा राम लक्ष्मण दिनेश कुमार जितेंद्र कुमार प्रहलाद विकास छगनलाल किशोर कुमार भरत हितेश राहुल लक्ष्मण ललित विष्णु दिनेश अमृत संजय मोहनलाल अमराराम विक्रम जगदीश कुमार आदि ने भाग लिया। साथ ही दीपावली पर तहसील स्तरीय प्रजापति कुंभकार युवा सेवा समिति के बैनर तले क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने के बारे में चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.