अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी
भैया फरेंदा से डा0 सनाउल्लाह खान की रिपोर्ट
भैया फरेंदा के टोला गुजर पुरवा मदरसा अरबिया हबीबुल उलूम के लोगों ने बड़े ही धूमधाम व अकीदत के साथ मनाया ईद मीलादुंनबी । जुलूस लेकर झुगहिया चौराहा होते हुए हजूर के शान में नाते पाक पढ़ते हुये राष्ट्रीय राज मार्ग से होते हुए भैया फरेंदा चौराहा पर आये, जुलूस के साथ में थाना फरेंदा की पुलिस मुसतैदी से लगी रही, ताकि कोई अनहोनी न होने पाये,जुलूस में प्रमुख रूप से शमशुल अहमद, कोइल खान,खेदू,रफील अहमद, मास्टर मसीउदीन,शमीम,हाजी गफ्फार, जुल्फिकार, राजू और मदरसे के बच्चे और अधयापक के साथ साथ बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment