पर्यावरण को स्वच्छ रखें, वातावरण शुद्ध व जीवन के लिए लाभदायक रहेगा --- रेंजर टी एन तिवारी
आलम खान के साथ वसीम खान की रिपोर्ट
फरेंदा वन विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज आनन में शनिवार को वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। वन रेंजर टीएन तिवारी ने कहा कि वन्यजीवों के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए। वन एवं वन्य प्राणी हमारी प्रमुख राष्ट्रीय धरोहर हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखें तभी शुद्ध वातावरण मिलेगा। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चों को वन्य जीव प्राणी सप्ताह के दौरान वन्यजीव, चित्रकला, निबंध, गोष्ठी व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्राओं को विजेता घोषित कर उन्हें समुचित पुरस्कार दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में हरिकेश नारायण यादव उप प्रभागीय वनधिकारी व शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
Post a Comment