बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हज़रत मुहम्मद साहब (सो०)का जन्म दिन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हज़रत मुहम्मद साहब (सो०)का जन्म दिन

मुल्क में अमन व चैन की मांगी गईं दुआएं



अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

दुनियां को अमन शांति, इंसानियत का पैगाम देने वाले सरकारे कौनैन की ईदे मिलादुन्नबी का जलूस मदरसा दारुल उलूम गौसिया बैरवा बनकटवा से निकला, जिसका स्वागत जगह जगह किया गया, और बच्चों में मिठाईयां बांटी गईं, हजूर सो० के शान में नातेपाक़ पढ़ा गया और मुल्क में अमन-चैन व शांति की दुआ भी मांगी गयी। इस मौके पर मौलाना शाहिद अख्तर मिस्बाही ने बताया कि हुजूर सो० की आमद से पहले औरतों बच्चों और विधवाओं पर जुल्म व ज़्यादती हो रही थी आप के आने से सबको उनका हक़ मिला और पूरी दुनियां में अमन व शांति के अलंबरदार के रूप में आपकी पहचान हुई और इस्लाम को आगे बढ़ाया जो पूरी दुनियां में फैला जिनकी अक़ीदत व मुहब्बत में पूरी दुनियां आज जश्न मना रही है। जलूस बनकटवा से बैरवा भरपूरवा, देवपुर, भरोहिया, बसावनपुर, मरजादपुर होते हुए वापस मदरसे पर पहुंचा । जुलुस के साथ जिलापंचायत सदस्य जमील्लाह, हाजी यार मुहम्मद, मौलाना अनवर आलम, कारी हामिद रज़ा, तबरेज़ आलम, मुहम्मद हुसैन, बदरे आलम, साहब अली, अहमद हुसैन, हाजी अशफ़ाक़ अहमद साबिर अख्तर, मुहम्मद हसन, परवेज आलम, अहमद रज़ा, सलाहुद्दीन, बब्लू सहित सैकड़ों लोगों के साथ बहुत से गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.