क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने पुरन्दरपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
खुर्शीद आलम खान के साथ वसीम खान व सुनिल कुमार की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के फरेंदा क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र द्वारा पुरन्दरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके बाद सभी सब इंस्पेक्टरों से उनके क्षेत्रों के गतिविधियों का जायजा लिया। अपराध पर नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने थाना परिसर की स्थितियों का भी जायजा लिया। क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने पुरन्दरपुर थाने का सुबह सुबह निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने के सीसी टीएनएस ऑफिस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार को क्षेत्राधिकारी द्वारा चेक किया गया। इसके एलावा साफ-सफाई, रख रखाव के संबंध में दिशा निर्देश भी दिया गया। क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित समस्त सब इंस्पेक्टरों से उनके क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का विवरण भी लिया। इसके एलावा अपराध नियंत्रण तथा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर सतेंद्र कुमार राय, सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर विनीत यादव, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, मुंशी महताब आलम समेत पुरुष व महिला आरक्षी मौजूद रहे।
Post a Comment