रिटायर्ड शिक्षक रामसुमेर के मौत कऐ मामले में पुलिस ने ग्लोबल हास्पिटल संचालक समेत 4 के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रिटायर्ड शिक्षक रामसुमेर के मौत कऐ मामले में पुलिस ने ग्लोबल हास्पिटल संचालक समेत 4 के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ खुर्शीद आलम खान व वसीम खान रिपोर्ट

जनपद महराजगंज के फरेंदा धानी उस्का मार्ग पर स्थित प्राइवेट ग्लोबल हास्पिटल में रिटायरमेंट शिक्षक रामसुमेर पुत्र  सिलई की उपचार के दौरान मौत के मामले में फरेंदा पुलिस ने हास्पिटल संचालक समेत अन्य के विरुद्ध चिकित्सकों द्वारा इलाज में लापरवाही के मामले में आई पी सी की धारा 304 मे मुकदमा पंजीकृत कर तीन को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाई में पुलिस जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सिधवारी टोला तुलसीपुर निवासी 75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक रामसुमेर चौरसिया पुत्र सिलई की तबीयत खराब थी, परिजन ग्लोबल हास्पिटल धानी ढाला में भर्ती कराया था लेकिन  उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल में तोड़ फोड़ भी किया और धानी उसका- नौगढ मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया, जबकि तीन माह पहले उक्त गांव के टोला बड़हिया निवासिनी बासमती की भी इसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।इसी को लेकर पूर्व उपजिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्र और स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने मिलकर उक्त अस्पताल को सील किया था, लेकिन उक्त सम्बंधित अधिकारियों ने किसके दबाव में चौबीस से छत्तीस घंटे बीतते उक्त हास्पिटल को खोलवा दिया गया। अभी पूर्व की घटी घटना का पटाक्षेप हुआ ही नहीं था कि आज पुनः उक्त अस्पताल में रामसुमेर चौरसिया को मौत हो गई। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है, लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम स्थल पर उपजिलाधिकारी फरेंदा रामसजीवन मौर्य, कोतवाल फरेंदा संजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित होकर जाम खुलवाने की कोशिश करते रहे लेकिन आक्रोश को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों ने चुप्पी साध ली और परिजन अपनी मांग को लेकर अडे रहे।

 उपजिलाधिकारी फरेंदा रामसजीवन मौर्य ने अस्पताल सील करने व अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वासन दिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक फरेंदा संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि हास्पिटल संचालक समेत अन्य 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.