पुरन्दरपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को वन अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार-- भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को वन अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार-- भेजा जेल



खुर्शीद आलम खान के साथ सुनिल कुमार व वसीम खान की रिपोर्ट


पुलिस अधीक्षक  महाराजगंज डा0 कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर के नेतृत्व में  वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाने पर पंजीकृत मुकदमा सं0  251/022  धारा 379,411,506 भदवि व 26(1)F भारतीय वन अधिनियम थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज से संबंधित अभियुक्तगण पवन कुमार साहनी पुत्र स्व0 श्रीकांत उम्र 27 वर्ष,शनि साहनी पुत्र राजकुमार साहनी उम्र 24 वर्ष, अजय कुमार पुत्र देवी दीन उम्र 19 वर्ष  निवासी खुर्रमपुर नर्सरी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को दिनांक 2/10/22 को समय करीब 11:30 बजे रानीपुर चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को पुरन्दरपुर पुलिस टीम पुरन्दरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय,सब इंस्पेक्टर लवकुश  सिंह,हेड कांस्टेबल संजय सिंह, का0 श्रवण कुमार व कांस्टेबल मुन्ना शर्मा द्वारा  गिरफ्तार किया गया। 
इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.