फूस के मकान में लगी आग घर का सारा सामान जलकर हुआ राख - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फूस के मकान में लगी आग घर का सारा सामान जलकर हुआ राख



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट

जनपद महराजगंज पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला दनदनाहवा निवासी मुहम्मद हद्दीश पुत्र यूसुफ परिवार समेत फूस की झोपड़ी में रहते हैं, हद्दिश अपने गाँव के घर पर गए थे। बुधवार को सुबह करीब 7 बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर हददीश परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से अनाज, कपड़े, रजाई गद्दा व अन्य सामान जलने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने मामले की जानकारी ली और राजस्व विभाग को सूचना दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.