लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय से रोजगार सेवक की बाइक चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय से रोजगार सेवक की बाइक चोरी




एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के  ब्लॉक लक्ष्मीपुर मुख्यालय पर ग्राम पंचायत रानीपुर रोजगार सेवक चन्द्रभान यादव पुत्र रामसांवर यादव ग्राम पंचायत के काम से ब्लॉक लक्ष्मीपुर में आये थे। सभागार के पास जैसे ही बाइक को खड़ा करके ब्लॉक कार्यालय में पहुँचे और काम खत्म करने के बाद वापस मोटरसाइकिल के पास आये तो देखा कि बाइक खड़े किए हुए स्थान से बाइक गायब है। काफी इधर उधर ख़ोजबीन के बाद थकहार कर डायल 112 पर फोन करके मोटरसाइकिल गायब होने की सूचना दी। साथ ही पुरन्दरपुर थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित के दिये गये तहरीर के अनुसार प्रार्थी रानीपुर गांव से रोजगार सेवक है, ब्लॉक मुख्यालय से मनरेगा संबंधी कार्य से आया था। परिसर में अपनी बाइक खड़ा करके कार्यालय में गया जब वापस आया तो देखा देखा बाइक गायब है। पीड़ित वाहन ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुरन्दरपुर 
थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.