पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा सपा प्रतिनिधि मण्डल के साथ मृतक प्रधानाध्यापक के पहुंचे घर, पीड़ित परिवार से मिले - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा सपा प्रतिनिधि मण्डल के साथ मृतक प्रधानाध्यापक के पहुंचे घर, पीड़ित परिवार से मिले



पूर्व मंत्री राम आसरे का तीखा हमला, बोले- आरोपियों को बचा रही है सरकार

 
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को फरेंदा के करमहा में आत्महत्या करने वाले प्रधानाध्यापक के घर पहुंचे। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक प्रधानाध्यापक के परिवार से मिला और शोक संवेदना व्यक्त की।
मृतक प्रधानाध्यापक के परिवार से मिलने के बाद पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज से बात की और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। 
फरेंदा के पीडब्ल्यूडी डाक-बंगला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आरोपियों को बचा रही है। प्रतिनिधि मण्डल ने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की। 
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। 
प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा साहित पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत निषाद, पूर्व विधायक डॉ मोहसिन रजा, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव,  निवर्तमान प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान, समाजवादी पार्टी महाराजगंज के निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सपा नेता अमित चौबे, परशुराम निषाद, अशोक यादव, दिलीप चौधरी, धर्मराज यादव, उपस्थित रहे। 
समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। न्याय के लिए संघर्ष करने के लिए भी तैयार है, न्याय नहीं मिला तो सदन में सरकार को इसके लिए घेरेगी।
ज्ञात हो कि महराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा धानी ब्लॉक के ग्राम सभा झांगपार महदेवा निवासी और करमहा में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात शिव कुमार विश्वकर्मा ने 5 सितंबर को दबंग लोगों से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली थी। सपा प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि  जब-तक न्याय नहीं मिल जाता है संघर्ष करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.