स्काउट गाइड वार्षिक अधिवेशन संपन्न_18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने हेतु स्काउटर,गाइडर को किया प्रेरित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

स्काउट गाइड वार्षिक अधिवेशन संपन्न_18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने हेतु स्काउटर,गाइडर को किया प्रेरित




संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्वरूपगंज के तत्वावधान में वार्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरूपगंज में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिंडवाड़ा श्री सुरेश कुमार प्रजापत, विशिष्ट अतिथि सीओ स्काउट सिरोही श्री नरेंद्र कुमार खोरवाल, श्री हिंदू राम डाबी, श्री मोहनलाल परमार ,श्री प्रभु  राम कलबी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री भगवाना राम मीणा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई फिर स्काउट प्रार्थना करके स्वपरिचय किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। 


स्थानीय संघ सचिव प्रताप राम प्रजापत द्वारा गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन तथा आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया ।
ट्रेनिंग  काउंसलर श्री रमेश लाल दहिया द्वारा मंच संचालन किया व इस वर्ष होने वाले शिविरों के स्थान निश्चित करवाए गए।

श्री मोहनलाल परमार ने स्थानीय संघ सरूपगंज द्वारा पूर्व में आयोजित करवाई गई स्काउट गतिविधि एवं जंबूरी के बारे में जानकारी दी। इस वर्ष आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने हेतु स्काउटरो को प्रेरित किया।
स्थानीय संघ प्रधान श्री धनदास वैष्णव द्वारा स्काउट गतिविधि की महत्ता पर जानकारी प्रदान की।
स्थानीय संघ उप प्रधान श्री ताराराम कुम्हार ने विद्यालयों में कब बुलबुल गतिविधि आयोजित करने हेतु प्रेरित किया।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश कुमार प्रजापत ने कहा कि स्काउट एक सेवा है हमें इस गतिविधि को रूचि लेकर आयोजित करवाना चाहिए उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में स्काउट के अनुभव साझा किए।
प्रधानाचार्य श्री हिंदू राम डाबी द्वारा विद्यालय की स्काउट प्रतिनिधि में संस्था प्रधान की भूमिका पर जानकारी दी।
सी ओ स्काउट श्री नरेंद्र कुमार खोरवाल ने स्काउट गतिविधि, इको क्लब एवं 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी संबंधी जानकारी प्रदान की।

प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री भगवानाराम मीणा द्वारा स्काउट गतिविधि पर जोर देने हेतु कहा और कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों एवं स्काउटर गाइडरो का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्रता दिवस को जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले श्री रमेश लाल दहिया ट्रेनिंग काउंसलर को स्थानीय संघ की ओर से साफा व स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया गया।
वार्षिक बैठक में पंजीकृत ग्रुपो की इस वर्ष की कोटामनी जमा की गई।

इसअवसर पर ट्रेनिंग काउंसलर श्री डासुराम मेघवाल ,श्री चुन्नीलाल खोटिंन, श्री मोहनलाल देवासी ,श्री तोलाराम फाचरिया,संयुक्त सचिव श्रीमती शांति देवी श्रीमती उषा मणि, स्काउटर भूपेंद्र कुमार पुरोहित ,रणजीत जीनगर, प्रताप राम मीणा ,सवाराम  एवं स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.