करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक घायल
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा राजौड़ा पंजूम के टोला गोबरहवा में शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे छुट्टा पशुओं को खदेड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । दूसरा घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देवी शरण सिंह अपनी सब्जी की खेती के चारों तरफ छुट्टा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए करंट दौड़ा रखा था ।शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बलजीत पासवान उम्र 28 वर्ष व समीर उम्र 22 वर्ष अपने खेत से छुट्टा पशुओं को खदेड़ते समय करंट की चपेट में आ गये, जिससे बलजीत पासवान की मौके पर ही मौत हो गई । और समीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस बाबत पनियरा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश खेत के चारो तरफ लगे बाड़ में लगे करंट से युवक की मौत, माँ ने ही थाने पर तहरीर
क्रासर : छुट्टा पशुओं को खदेड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक घायल
पनियरा: पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा राजौड़ा पंजूम के टोला गोबरहवा में शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे छुट्टा पशुओं को खदेड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
दूसरा घायल हो गया जिससे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।खबर के अनुसार देवी शरण सिंह अपनी सब्जी की खेती के चारों तरफ छुट्टा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए करंट दौड़ा रखा था ।शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे बलजीत पासवान उम्र 28 वर्षऔर समीर उम्र22 वर्ष अपने खेत से छुट्टा पशुओं को खदेड़ते समय करंट की चपेट में आ गया जिससे बलजीत पासवान की मौके पर मौत हो गई ।और समीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Post a Comment