लक्ष्मीपुर में दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव की वाहवाही बटोरने के बजाय मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने का काम करें वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ---- कुंवर अखिलेश सिंह, पूर्व सांसद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लक्ष्मीपुर में दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव की वाहवाही बटोरने के बजाय मुख्यालय को रेल मार्ग से जोड़ने का काम करें वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ---- कुंवर अखिलेश सिंह, पूर्व सांसद



एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के उदय काल से ही महराजगंज जनपद मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने और नौतनवां से सोनौली को रेल लाइन से जोड़ने की बात चल रही है। तेरहवीं लोकसभा में संसद के अंदर पाँच बार महराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने की मांग मैंने उठाया परंतु आज तक न तो महराजगंज रेल लाइन से जुड़ा और न ही 8 किमी के दूरी पर स्थित नौतनवां से सोनौली रेलमार्ग से जुड़ा। आदरणीय लालू यादव जी के रेलमंत्री के कार्यकाल में गोरखपुर से आनंदनगर और आनंदनगर से नौतनवां रेललाइन ब्राडगेज का रूप धारण किया।

आज तक नौतनवां से लखनऊ, नौतनवां से दिल्ली, नौतनवां से मुंबई और नौतनवां से कोलकाता के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी। गोरखपुर से आनंदनगर होते हुए लखनऊ को जाने वाली इंटरसिटी, गोरखपुर से हिसार तक जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस को नौतनवा से गोरखपुर से लोक मान्य नगर तिलक को जाने वाली ट्रेन को नौतनवां से और गोरखपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन को नौतनवां से प्रारंभ किया जाए तो नेपाल से लेकर सम्पूर्ण महराजगंज जनपद के लोगों को चारों जगह पर जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
        
लक्ष्मीपुर में दुर्ग एक्सप्रेस की ठहराव व बृजमनगंज में इंटरसिटी के ठहराव की वाहवाही लूटने की वजाय महराजगंज से 6 बार सांसद रहे वित्त राज्य मंत्री जी को ठोस पहल करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.