केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री ने दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ सुनिल कुमार की रिपोर्ट
नौतनवां विधान सभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18206 दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव प्रारम्भ हो गया है। शनिवार को यह गाड़ी निर्धारित समय से 12 मिनट देर से लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.23 पर पहुंची। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर दुर्ग एक्सप्रेस को किया रवाना। स्टेशन पर मौजूद क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग खुशी में पंकज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद देश के चतुर्दिक विकास का संकल्प लेकर हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम तय किया है।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लम्बे अरसे से चली आ रही थी, उन्होंने लक्ष्मीपुर में दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव कराने के लिए रेल मंत्री एवं वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रेलवे विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष बच्चू लाल चौरसिया, मधुर सिंह जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, वरिष्ट नेता अशोक जायसवाल,सूरज राय, चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान के एलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment