निराला हाईस्कूल बड़हरा विश्वंभरपुर में स्काट एंटीरोमियो की टीम ने छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए किया जागरूक
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
विकास खण्ड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अंतर्गत निराला हाईस्कूल बड़हरा विश्वंभरपुर में थाना प्रभारी कोल्हुई अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में स्काट एंटीरोमियो की टीम ने छात्राओं को जागरूक किया, साथ ही साथ थाना प्रभारी कोल्हुई अभिषेक सिंह का सीयूजी नंबर 9454403901 व महिला हेल्पलाइन 1090 के विषय में महिला कांस्टेबल नीतू ने छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आप लोगों के द्वारा जो भी जानकारी दी जाएगी उसे गोपनीय रखा जायेगा। एंटीरोमियो टीम में उपस्थित सब इंस्पेक्टर साकिर सिकंदर अली ने छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी और1090 के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर साकिर सिकंदर अली, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल रामनेवास यादव व महिला कांस्टेबल नीतू सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिपुरारी यादव, सहायक अध्यापक रमेश कुमार, उमेश चंद्र, रामसेवक,परसुराम राजभर, विष्णु दयाल चौरसिया, देवानंद नाथ मौर्या, मंशा पाण्डेय, संतोष कुमार यादव,जगतेशवर पटेल, संजीव कुमार पटेल, दीनदयाल वरुण, रामेश्वर यादव, नर्वदेश्वर यादव, आफताब आलम खान, जितेंद्र कुमार चौहान, प्रभाकर सिंह, अशरफी प्रसाद,महीप नारायण त्रिपाठी, द्वारिका पाल सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment