भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज समेत टिकट आरक्षण की खिड़की पत्रक देकर वित्त राज्यमंत्री से की मांग
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पत्रक देकर लक्ष्मीपुर के विकास हेतु अवगत कराया। माननीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी को लिखे गए अपने पत्र में कहा है कि लक्ष्मीपुर के सर्वांगीण विकास हेतु इसको टाउन एरिया बनाया जाना बहुत ही आवश्यक है।
लक्ष्मीपुर में एशिया की सबसे उल्लेखनीय ट्रामवे परियोजना , विकासखंड मुख्यालय सहित इंटर कॉलेज ,डिग्री कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वन विभाग का क्षेत्रीय मुख्यालय सहित तमाम सरकारी कार्यालयों का केंद्र है,
विदित हो कि लक्ष्मीपुर का ग्राम पंचायत एकमा ब्रिटिश कालीन पुराना कस्बा है वर्तमान में इसकी कुल आबादी लगभग 12000 है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने उक्त लक्ष्मीपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम पंचायत एकमा, पैसिया ललाइन, ग्राम पंचायत हथियागढ़ तथा ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी एवं बिशुनपुर कुर्थिया का एक मजरे (कहर पुरवा) को मिलाकर लक्ष्मीपुर को टाउन एरिया बनाने की मांग माननीय वित्त राज्य मंत्री से की है जिससे लक्ष्मीपुर को एक विशेष पहचान के साथ-साथ इसका चतुर्दिक विकास संभव हो सके।
लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तथा एक प्लेटफार्म से दो प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता है और एक टिकट आरक्षण केंद्र की भी आवश्यकता है। इन्हीं सब आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा नेता ने माननीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पत्रक देकर मांग की है।
Post a Comment