परसौनी कला के प्राथमिक विद्यालय के उपर से गये नंगे व जर्जर तार, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
ग्रामीणों ने जर्जर व नंगे तार को बदलकर केबल तार लगाने की विद्युत विभाग से की मांग
एन ए खान यूपी प्रभारी के साथ त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
बिजली विभाग की उदासीनता की वजह से क्षेत्र में लगे जर्जर तार दे रहे बड़ी दुर्घटना को दावत। लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौनी कला में प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से नंगे व जर्जर तार गये हुए हैं वे तार हवा के तेज चलने पर आपस में सट भी जाते हैं, विद्यालय में बच्चे भी पढते हैं कभी भी अनहोनी दुर्घटना घट सकती है, गांव में भी जो तार गये हैं वो भी जर्जर व नगें हैं, ग्रामीणों के छतों पर से होकर गये हुए हैं, जिससे भविष्य में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
युवा समाजसेवी देशदीपक पान्डेय ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कई बार की पर विभाग के कान पर जू तक नही रेंगा, जबकि पिछले वर्ष ही परसौनी कला ग्राम पंचायत के बगल के गांव नईकोट में 15 अगस्त के दिन एक बड़ी दुर्घटना हो चुकी है जिसमें एक बच्चे की जान भी जा चुकी है।विद्युत कर्मचारियों के लापरवाही से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।
आज फिर युवा समाजसेवी देशदीपक पान्डेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की। ग्रामीणों में भय बना हुआ है गांव के ही प्रदीप सहानी, लहरी पान्डेय,राजेश गुप्ता, विकास पान्डेय, आशिष, मनिष, अशोक चौहान सहित समस्त ग्रामवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि जर्जर तारों को अविलंब बदलकर केबल वाले तार लगाये जाय जिससे हम ग्रामीण सुरक्षित रहें।
Post a Comment